संपूर्ण समाधान दिवस पर परगना अधिकारी बारा ने सुनी जन समस्याएं
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील परिसर में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान पर अधिकांश राजस्व विभाग से जुड़े ही प्रार्थना पत्र आये लेकिन एक भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका। एक ऐसा ही मामला बारा खास के ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो की संख्या में समाधान दिवस पर पहुंचकर मवेशी को लेकर उपजिलाधिकारी बारा को प्रार्थना पत्र देकर मवेशी से फसल बचाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि रात-रात भर हम लोग अपनी फसल को ताकते रहते हैं लेकिन तब भी मवेशी आकर हम लोगों की फसल नष्ट कर दे रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि बारा खास में एक भी गौशाला ना होने के कारण हम लोग अपनी फसल नहीं बचा पा रहे हैं जो कि इसके संबंध में कई बार हम लोग प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उप जिलाधिकारी बारा ने यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आप लोगों की फसल बचाने की व्यवस्था की जाएगी। समाधान दिवस पर उपस्थित रहे संगीता पांडे तहसीलदार बारा, संतोष कुमार सिंह एसीपी बारा ,तरुण पाठक सीएससी जसरा व चारों थाने के उप निरीक्षक मौजूद रहे।