पारगी विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।  आज कुशला भील छात्र संगठन कि बैठक माता मगरी परिसर पर संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता में एवं सज्जनगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर के आथित्य एवं श्रवण लाल भाबोर एवं पुष्पेंद्र खड़िया के विशिष्ट आथित्य में आयोजित की गई

बैठक में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ में अतिरिक्त सेक्सन बढ़ाऐ जाने कि मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई एवं संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा ली की गांव में उन प्रत्येक छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जाएगा जिनका कक्षा 12वीं में71%से कम मैं बहुत से छात्र छात्राएं वेटिंग लिस्ट में नाम है वेटिंग का इंतजार कर रहे हैं प्रतिशत होने के कारण मामा बालेश्वर दयाल एवं कन्या महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हो सका है 1575 विद्यार्थी मामा बालेश्वर कॉलेज में ही प्रवेश से वंचित हो रहे हैं एवं 476 छात्राएं कन्या महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित हो रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है इन दोनों महाविद्यालय में आवेदन के अनुपात में अतिरिक्त सिटे बढ़ाई जाए ताकि 50% वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके अतिरिक्त सिटे बढ़ाने के लिए आंदोलन की रणनीति को लेकर कुशला भील छात्र संगठन को कुशलगढ़ विधानसभा स्तर पर मजबूत करने पर चर्चा की गई एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए संगठन से नंदन पारगी को कुशलगढ़ विधानसभा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया सभी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी का फूल माला पहनाकर नारे बाजी के साथ स्वागत किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कि मैं तन मन और धन के साथ इस संगठन को हमेशा ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास करूंगा एवं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एवं समाज के लिए हमेशा इस संगठन के साथ तैयार रहूंगा इस मौके पर कुशलगढ़ तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर ,सज्जनगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष दोलसिह डामोर ,निलेश भाबोर, प्रेम सिंह कटारा, लकी खड़िया, गोलू डोडियार, सुनील कटारा, महावीर कटारा, राहुल भाबोर, नवीन भगोरा, कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश डिंडोर आदि मौजूद थे, संचालन मंत्री लकी खड़िया ने बैठक का संचालन किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!