भूपे्रमियों का परिंडा अभियान जारी


सवाई माधोपुर 3 जून। भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाए जा रहे पशु-पक्षी जलपान कार्यक्रम के तहत 18 वें दिन राजकीय पीजी कॉलेज और रीको एरिया स्थित विनायक आईटीआई में परिंडे बांधे गए।
इस मौके पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य गोपाल सिंह मीना, राजेंद्र राजोरा सहित विनायक कॉलेज के प्राचार्य योगेश चंद और भूप्रेमी परिवार के प्रेमराज हिंदवाड, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर गोपाल सिंह ने बताया कि हम सबको पशु पक्षियों के प्रति मित्रवत व्यवहार रखते हुए सेवा का भाव रखना चाहिए। सामाजिक संगठनों के सेवा कार्यों में सहभागी रहना चाहिएं सेवा कार्य करने वालों से प्रेरित होकर मूक जीवों के लिए भरपूर सेवा का प्रयास करना चाहिए। कॉलेज में लगाए गए परिंडे नियमित रूप से पानी से भरे जायेंगे।


यह भी पढ़ें :  12 अक्टूबर को गणेश पूजन एवं नारद मोह लीला के साथ रामलीला महोत्सव का होगा आगाज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now