कुशलगढ़|नौगामा में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में आज महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा महावीर समवशरण परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं जैन पाठशाला के छात्रो एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए गए। इस अवसर पर नौगामा शाखा के संरक्षक डॉक्टर अजीत गांधी महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोरी कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी सुरभि मोटर्स के प्रोपराइटर और राजेंद्र गांधी, नसिया मंदिर के मैनेजर महेंद्र कुमार जैन,वीरा विमला पंचोरी,वीर जगजी कटारा,जीव दया परिवार के अध्यक्ष आशीष पंचोरी, दिनेश चरपोटा महेंद्र गांधी की उपस्थिति में जैन पाठशाला की छात्रों को एवं ग्रामीणों को परिंडे वितरण किए गए।इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने सभी को प्रतिदिन प्रातः एक लोटा पानी इन परिंडो में डालने के लिए शपथ दिलाई एवं उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल शाखा प्रतिवर्ष आसपास के गांवो में शाखा द्वारा गर्मियों में परिंडे वितरण किए जाते हैं एवं पशुओं के लिए चिन्हित स्थानो पर पानी की टंकियां रखवाई गई है एवं आगामी 5 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की स्थापना के 50वीं वर्षगांठ जयपुर में मनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डॉक्टर अजीत गांधी इस अवसर पर कहां की आज पृथ्वी दिवस है और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हमें प्रयास करना है प्राकृतिक दोहन जिससे पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है पर्यावरण विशुद्ध हो रहा है एवं प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं संपूर्ण विश्व को प्लास्टिक मुक्त करना चाहिए किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी दी इस अवसर पर चार्टर अकाउंटेंट सर्वज्ञ विनोद कुमार खाडू कॉलोनी द्वारा 500 परिंडे, कवि उत्सव गांधी की ओर से 101, पंचोरी सोनू कैलाश मोदी 201 अपनी ओर से वितरण करने हेतु राशि प्रदान की कार्यक्रम का संचालन मनीषा नानावटी द्वारा किया गया।