राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए


गंगापुर सिटी| प्रधानाचार्य प्रभु लाल बेरवा ने इस अवसर पर बताया कि पक्षी बेजुबान होते हैं इनके लिए जो सेवा की जाती है वह सबसे बड़ी सेवा होती है पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की गई है। सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि परिंडे में पानी भरने की व्यवस्था दिनेश चंद्र शर्मा को जिम्मेदारी दी है तथा प्रत्येक सप्ताह में परिंडे को धोना और स्वच्छ पानी भरना पक्षियों की अच्छी सेवा होती है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय द्वारा बच्चों को भी प्रोत्साहित किया कि सभी अपने-अपने घरों पर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे तथा उनमें समय पर पानी भारे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर माधव सिंह सोलंकी, जितेंद्र वर्मा,अरविंद शर्मा, सोहन लाल गुप्ता, मुक्ता शर्मा, चित्रांगना जादौन और स्टाफ साथी उपस्थित थे।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  हिंदू राष्ट्र की कामना हेतु हरि शेवा आश्रम में संपूर्ण नवरात्रि में होंगे विविध आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now