कुशलगढ़|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ के परिसर में ईको क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जीवदया मिशन के अंतर्गत “परिंदे को परिंड़ा अभियान” का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों को जल की सुविधा उपलब्ध कराना एवं प्रकृति तथा जीव-जंतुओं के प्रति मानवीय करुणा को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में कुल 30 परिंडे (जलपात्र) लगाए गए। यह कार्य श्री ईश्वर परमार,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। परमारने न केवल परिंडे उपलब्ध कराए, बल्कि स्वयं भी इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके इस योगदान के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार देपन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे भी अपने-अपने घरों व आस-पास के क्षेत्रों में परिंदों के लिए जल की व्यवस्था करें तथा पर्यावरण व जीवदया के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें। उन्होंने इस अभियान को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए विद्यार्थियों में जागरूकता लाने की बात कही। महाविद्यालय परिवार ने इस कार्य को केवल एक प्रतीकात्मक प्रयास न मानते हुए इसे जीवदया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। साथ ही, भविष्य में भी इस प्रकार के सेवाभावी कार्यों को निरंतर करते रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिक ईको क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।