बेजुबान पक्षियों के लिए बाँधे परिंडे


सवाई माधोपुर 7 अप्रैल। खेल विभाग सवाई माधोपुर की ओर से गर्मी के मौसम की शुरुआत होने पर दशहरा मैदान में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान खेल अधिकारी अब्दुल वहीद ने 11 परिंडे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।
राइफल शूटिंग खेल प्रशिक्षक हेमंत सिंह राजावत ने बताया की परिंडा अभियान की शुरुआत दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में 11 परिंडे लगाकर की गई है। इसका लक्ष्य 101 परिंडे का रखा गया है, जो की आगामी दिनों में नगर परिषद क्षेत्र में लगाये जायेंगे। इस दौरान समस्त खेल विभाग के कार्मिक और खेल प्रशिक्षक सुनील शर्मा, श्याम सिंह, संजय राठौड़, अरवाज ख़ान, रईस ख़ान, संजय, मुनेश, अमित शुक्ला उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  कुशलगढ में सावन महीने की दूसरे सोमवार पर प्रजा का हाल जानने और नगर भ्रमण पर निकले भोलेनाथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now