परसादी लाल तथा रामबिलास ने दाखिल किये नामांकन
लालसोट 4 नवम्बर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर लालसोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल मीणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा ने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा करवाया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, दौसा सांसद जसकौर मीणा, जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री रविंद्र गुप्ता, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री सुमन मीणा खुर्रा, दौसा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।