पक्षियों के लिए लगाये परिण्डे


खण्डार 2 मई। क्षेत्र के बहरावण्डा कलां में नर्सिंगधार सेवा समिति द्वारा परिंडा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पक्षियों को गर्मी में पानी हेतु परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर रामदे गौशाला बनास नदी थाना बहरावंडा कलां पेट्रोल पंप शाला के बालाजी बालेर आदर्श विद्या मंदिर बालेर में बेजुबान पक्षियों के भीषण गर्मी से पानी की पूर्ति हेतु परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर रामदे गौशाला में बद्रीलाल थाना बहरावंडा कलां में थानाधिकारी सुमेर सिंह पेट्रोल पंप संचालक हेमंत सिंह जादौन आदर्श विद्या मंदिर बालेर से प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा नर्सिंगधार सेवा समिति से अरुणेश उपाध्याय ओमप्रकाश प्रजापत गौरीशंकर सैन विजेन्द्र कुमार शर्मा हनुमान गोयल कुंजबिहारी गुप्ता रामकल्याण बैरवा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश घटनाक्रम एवं हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now