खण्डार 2 मई। क्षेत्र के बहरावण्डा कलां में नर्सिंगधार सेवा समिति द्वारा परिंडा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पक्षियों को गर्मी में पानी हेतु परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर रामदे गौशाला बनास नदी थाना बहरावंडा कलां पेट्रोल पंप शाला के बालाजी बालेर आदर्श विद्या मंदिर बालेर में बेजुबान पक्षियों के भीषण गर्मी से पानी की पूर्ति हेतु परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर रामदे गौशाला में बद्रीलाल थाना बहरावंडा कलां में थानाधिकारी सुमेर सिंह पेट्रोल पंप संचालक हेमंत सिंह जादौन आदर्श विद्या मंदिर बालेर से प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा नर्सिंगधार सेवा समिति से अरुणेश उपाध्याय ओमप्रकाश प्रजापत गौरीशंकर सैन विजेन्द्र कुमार शर्मा हनुमान गोयल कुंजबिहारी गुप्ता रामकल्याण बैरवा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।