सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जय गणेश नर सेवा नारायण सेवा गौ माता सेवा जल सेवा समिति के तत्वाधान में ग्यारह परिण्डे मूक प्राणियों पक्षियों को पानी पीने हेतु लगाये गये। परिण्डे वट मूलेश्वर महादेव मंदिर के सामने बिल्व पत्र, वट वृक्ष, शहीद रिपुदमन की प्रतिमा के पास में लगाये गये।
ग्रुप के राम गोपाल सिंहल ने बताया कि परिंडे लगाने में राम बाबू मंगल, मयंक शर्मा, महेश गुप्ता, गीता देवी सिंहल ने नियमित पानी भरने का संकल्प लिया। इसी प्रकार ग्रुप द्वारा परिंडे महावीर नगर, नर्सरी, पौधशाला, मन्डी रोड इत्यादि स्थानों पर लगाये गये।