पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम 16 अगस्त तक काठिया बाबा आश्रम में चलेगा


पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम 16 अगस्त तक काठिया बाबा आश्रम में चलेगा

भीलवाड़ा |पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) के पावन पर्व पर असंख्यात पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम आज से शुभारंभ हुआ 16 अगस्त तक काठिया बाबा आश्रम में हनुमान टेकरी में महंत बनवारी शरण काठियाबाबा के सानिध्य में भव्य आयोजन किया जाएगा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की पुरुषोत्तम मास मे काठियाबाबा आश्रम हनुमान टेकरी छोटी हरनी मे महंत बनवारी शरण जी काठियाबाबा के सानिध्य में असंख्यात पार्थिव शिवलिंग पूजन का सौभाग्य आज से 16 अगस्त के मध्य पूजन करने का सैकड़ों जजमानों को सौभाग्य मिलेगा
काठिया बाबा आश्रम में 19 जुलाई से रोजाना 11000 मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा लगभग 1 माह तक रोजाना शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा
मिट्टी शिवलिंग निर्माण ओरछा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से 10 से अधिक ब्राह्मण परिवार के आचार्य द्वारा आज से शुभारंभ हुआ ओरछा से आए हुए पंडितों द्वारा मंत्रोंचार द्वारा विधि विधान से महा रुद्राभिषेक किया
शिवलिंग में काम में आने वाली शुद्ध मिट्टी भीलवाड़ा शहर के समेलिया गांव के पास बीड़ का खेड़ा से शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा
रोज बनने वाले 11000 से अधिक मिट्टी के शिवलिंग का विसर्जन काठिया बाबा आश्रम के सामने स्थित तालाब में किया जाएगा
11 कुंडीय यज्ञ 19 जुलाई से प्रारंभ होगा जो 8 दिन तक चलेगा इस हेतु 20 कार्यक्रम की टीम बांस की लकड़ी से पूरा सेड का निर्माण किया गया है बाउंड्री वाल छत पूरी तरह लकड़ी के बांस की बनी हुई है
श्री हरिनाम सकीर्तन आज से 16 अगस्त के मध्य किया जाएगा
श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आज से 24 जुलाई के मध्य रात्रि 7 से 10 बजे के मध्य किया जाएगा कथा व्यास पंडित विनोद कुमार जी शास्त्री के मुखारविंद से किया जाएगा इस हेतु आज भव्य कलश यात्रा चारभुजा मंदिर छोटी हरनी से काठिया बाबा आश्रम प्रातः 7:30 बजे से निकाली गई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now