विज्ञान मेले में संभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
मॉडल, सेमीनार एवं क्विज में लिया बढ चढकर भाग
सवाई माधोपुर 22 सितम्बर। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में जिले के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने मौलिक विचारों, मॉडल प्रदर्शन तथा क्विज में सटीक जवाब देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन सेमीनार, क्विज की प्रतियोगिताएं हुई।
मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य राउमावि सवाई माधोपुर राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि मेले के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान दिनेश गुप्ता ने मेले का विजिट किया तथा संभागियों द्वारा गतिविधियों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की। सेमीनार में संभागियों द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता विषय पर अपने मौलिक विचारों का पावर पोईन्ट प्रजेंटेशन देकर निर्णायकों को अभिभूत किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रतिभाओं ने सटीक एवं क्विक जवाब देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मॉडल प्रतियोगिता में संभागियों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रभावित किया।
मेला प्रभारी पवन जैन ने बताया कि मेले का समापन 23 सितम्बर को होगा। इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की जाएगी तथा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मेले में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, राजेश गर्ग, रामजीलाल जाट, कमलेश मीना, रामबाबू लक्षकार, सहित उप प्रधानाचार्य सुनिता सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, संतोष मित्तल, व्याख्याता शिप्रा शर्मा, आलोक शर्मा, रामधन बैरवा, रामजीलाल मीना, सुमेर सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाते हुए मेेले में गतिविधियों को आयोजित करवाया। इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू ने प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का हौंसला बढाया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।