ट्रांसफार्मरों से कलपुर्जे चोरी


चोरों ने दो अलग-अलग गांव में वारदात को दिया अंजाम

नदबई|ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से कलपुर्जे चोरी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चोरों ने दो अलग–अलग गांवों में ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाते हुए उनमें से आंतरिक कलपुर्जे चोरी कर लिए। जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने नदबई थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार कनिष्ठ अभिनेता मोहितसिंह ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव रायसीस में 19 अगस्त की रात को कृषि उपभोक्ता निर्मला के डीप बोर पर लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरी आंतरिक कलपुर्जे चोरी कर फरार हो गए। इसी तरह गांव नयावास में कृषि उपभोक्ता हरगुन के बोर पर रखे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर आंतरिक कलपुर्जे चोरी कर ले गए। जेईएन ने बताया कि चोरी से निगम को 1,54,480 रूपए की राजस्व क्षति हुई है। ट्रांसफार्मर से आंतरिक कलपुर्जे चोरी की बढ़ती घटनाओं को देख ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ की बिजली विभाग को भी भारी नुकसान हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें :  बडोदिया में बग्गियों में निकली पिच्छीका की शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now