शिव महापुराण कथा में हुआ भगवान शिव का पशुपतिनाथ रूप प्रकट उत्सव

Support us By Sharing

शिव महापुराण कथा में हुआ भगवान शिव का पशुपतिनाथ रूप प्रकट उत्सव

सवाई माधोपुर 26 जुलाई। शहर के आशेस्वर महादेव मंदिर बिजली ऑफिस के पास चल रही शिव महापुराण कथा के छठवें दिन बजरंगबली की मनोरम झांकी एवं भगवान शिव का पशुपतिनाथ रूप में प्राकट्यत्सव उत्सव सहित कई लीलाओं का वर्णन हुआ।
शिव महापुराण कथा में कथावाचक पंडित भरत लाल शास्त्री महाराज ने तुलसी शालिगराम विवाह गणेश जन्मोत्सव कृष्ण एवं शंकर का युद्ध वर्णन और भगवान शिव का पशुपतिनाथ रूप में प्राकट्य उत्सव की कथा का श्रवण करवाया वही कथा के मध्य एक से एक सजीव झांकियों का भी आयोजन किया गया। कथा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला संयोजक कमल सिंह मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भगवान शिव की महाआरती के साथ शिव महापुराण कथा का विराम हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक कमल सिंह मीणा और रामपाल बालोत ने शिव महापुराण की आरती करवाई।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया सहित सभी लोगों ने शिव महापुराण कथा में पहुंचकर कथा व्यास इसे आशीर्वाद प्राप्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *