कुशलगढ़| शहीद भगतसिंह बस स्टैंड नगर का एकमात्र बस स्टैंड जो कि स्टेट जमाने का नगर पालिका द्वारा बनाया गया। शहीद भगत सिंह बस स्टैंड की हालत में 4 वर्षों से कोई सुधार नहीं हुआ। शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर बना यात्री प्रतीक्षालय की हालत जर्जर और खराब हो रही है। यात्रियों को इधर-उधर बैठने के लिए दुकानों की शरण ले रहे हैं। बस स्टैंड पर बनी पानी की टंकी जिसमें आरो लगा हुआ था वह भी 3 वर्षों से बंद पड़ा है। यात्रियों को पानी पीने के लिए मजबूरन होटल से पानी की बोतल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी बस स्टैंड की व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ। टैक्सी यूनियन के बबलू भाई ने बताया कि पानी पीने की टंकी बनी हुई है मगर 3 वर्षों से पानी नहीं मिल पा रहा है और जो यात्री प्रतीक्षालय बना हुआ है उसकी भी हालत बहुत खराब हो रही है जिसके कारण गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन को यात्रियों को बैठने के लिए बस स्टैंड की व्यवस्था को शीघ्र सुधारा जाए। रात्रि में लाइट भी नहीं बहुत कम होने के कारण अंधेरा रहता है। बस स्टैंड पर बना हैलोजन की कुछ लाइट भी कई महीनो से बंद पड़ी है। जनता ने मांग की है कि शहीद भगत सिंह बस स्टैंड को सौंदर्य करण कर सुंदर बस स्टैंड बनाया जाए।
शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर बना यात्री प्रतीक्षालय की हालत जर्जर और खराब
यह भी पढ़ें : आमली ग्यारस को महर्षि वाल्मीकि राम धाम पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर बैठक संपन्न हुई