रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ पर शोपीस बने नल, प्लेटफार्म पर यात्रियों को नहीं मिलता पीने का पानी


प्लेटफार्म नंबर एक पर टोटियों में नहीं आता पानी

सार्वजनिक शौचालय पर लटका रहता है ताला लोगो को होती है दिक्कत

दिखावा बनकर रह गया है शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन का सार्वजनिक शौचालय

प्रयागराज। शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की घोर कमी है। हाला कि रेल प्रशासन द्वारा लगातार बेहतर सेवा की घोषणा कर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने व रेल की आय बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि सुविधा का विस्तार करने के बजाय समाप्त ही करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे नल शोपीस बनकर रह गए हैं टोटियों में पानी नहीं आता है। विभाग द्वारा कोई मुस्तैदी नहीं दिख रही है। यात्रा कर रहे तमाम यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर से महंगे दामों में पानी खरीदने की विवशता है। इस बीच अगर समय की कमी हो तो बिना पानी के ही यात्रा करनी पड़ेगी। लोगों के लिए बनाए गए 6 स्थाई शौचालय में ताला लटकता रहता है। शौचालय पर कुछ लोग ताला लगा कर रखते हैं केवल अपने इस्तेमाल के लिए समय पर खोलते हैं। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति शौचालय में ताला लगा कर रखता है और अपने आप को स्टाफ बता कर कह रहा है कि अगर लोग गंदा करके चले जाएंगे तो साफ कौन करेगा। हम लोग स्टाफ है यह सिर्फ हम लोगों के लिए बनाया गया है आम लोगों के लिए शौचालय प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाया गया है।अहम और बड़ा सवाल यह उठता है कि प्लेटफार्म पर बनाए गए अस्थाई शौचालय अगर आम लोगों के लिए नहीं है तो रेलवे प्रशासन की तरफ से यहां यात्रियों को आने जाने व ठहरने के लिए क्या व्यवस्था है। इस बाबत जब शंकरगढ़ स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद झा से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now