यात्रियों को बस न मिलने से हुई परेशानी ।तो टैक्सी चालकों ने मन माफिक लिया किराया।

Support us By Sharing

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में यात्रियों के लिये बस व्यवस्था न होने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ बता दें अल्मोड़ा जनपद व नैनीताल जनपद से सटे सल्ट के मारचुला के पास बस एक्सीडेंट को लेकर नैनीताल परिवहन निगम भी सतर्क हो गया। और अधिक सवारी ले जाने से बिल्कुल मनाही कर दे रहा है। जाना सभी ने है। इस का लाभ जमकर टैक्सी वाले उठा रहे हैं मनमाने ढंग से यात्रियों से किराया ले रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 किलोमीटर सरोवर नगरी नैनीताल से भवाली का पर यात्री किराया जो 30 रुपया है। टैक्सी चालकों ने 50 रुपया लेना शुरु कर दिया। इसी तरह हल्द्वानी का भी मन माफिक किराया लिया जा रहा था। पर प्रशासन की नजर इस ओर कदापि नहीं जा रही है। यात्रियों को बस न मिलने से बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। दीपावली छुटियो में जमकर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ और कई लोग दीपावली में अपने अपने घर आये हुए थे और वापस जा रहे तो बस सुविधा उपलब्ध न होने से टैक्सी से यात्रा करने उनकी मजबूरी हो गई जिसका फायदा जमकर टैक्सी चालकों ने उठाया। जबकि प्रशासन द्वारा इन लोगों के रेट तय किये गए हैं उसके बाद एकता का परिचय देते हैं एक चालक ने मना किया तो सब मना कर देते हैं इसका फायदा यह लोग जमकर उठाते हैं। लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग ने गाड़ियों का बेड़ा बढ़ाना चाहिए त्योहार के आसपास में तो विशेष ध्यान देना चाहिए।


Support us By Sharing