जीतो लेडीज विंग भीलवाड़ा का उड़ान ट्रेड फेयर सम्पन्न, टैलेंट हंट में महिलाओं एवं बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जीतो लेडीज विंग भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय उड़ान ट्रेड फेयर का सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसडीएम सिटी निवृत्ति अहमद, और अतिरिक्त एसपी अदिति चैधरी उपस्थित रहे। ट्रेड फेयर में देशभर से 75 स्टॉल्स लगाई गई हैं, जिनमें सिल्वर ज्वेलरी, कुर्तियां, साड़ियाँ, चिकनकारी ड्रेस और होम डेकोर सहित विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध हैं। साथ ही फूड स्टॉल्स भी यहां की खासियत हैं। द ग्रीन निवासी पेस्ट्रीशेक सुश्री रिद्धिमा पेडीवाल पुत्री दिनेश पेंडीवाल ने जीतो की महिला मंडल एक्सीबिशन में फूड स्टॉल में बेस्ट फूड स्टॉल का अवार्ड जीता। इस स्टॉल पर मकीन, टी केक, कुकीज ब्रेड, सभी प्रकार के केक सहित विभिन्न प्रकार के बेकरी आइटम् उपलब्ध रहे। रिद्धिमा ने बैंगलोर से बेकरी डिप्लोमा कोर्स लैवोन इंस्टीट्यूट किया है। साथ ही महिलाओं के लिए टैलेंट हंट जिसमें महिलाओं एवं बच्चों द्वारा डांस सिंगिंग एवं स्टैंड अप कॉमेडी की प्रस्तुति दी गई। लेडीज टैलेंट हंट में इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पारुल कोठारी एवं सुरभि चोपड़ा द्वितीय जी मैत्री ग्रुपएवं तृतीय स्थान द जोगन डांस अकादमी ने प्राप्त किया। बच्चों में प्रथम सावी ग्रुप, द्वितीय सांची और अंतरा ग्रुप, तृतीय स्थान श्रुवि एंड पृशा ग्रुप ने प्राप्त किया। नीतू चोरडिया द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। निर्णायक अनूप माहेश्वरी, अमीषा ने कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में जीतो अपेक्स से महावीर चैधरी, जीतो अध्यक्ष सुशील डांगी, मुख्य सचिव निशांत जैन, यूथ सचिव प्रतीक जैन आदि उपस्थित थे।