श्रावण कुंभ महोत्सव में होने वाली भागवत कथा के पटेल बंधु बने मुख्य यजमान


धौलागढ़| धाम राजस्थान में पहली बार देवाधिदेव महादेव के पावन पवित्र श्रावण मास में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी सहित कई सिद्धों की पावन तपोभूमि की साक्षी रहे पावन पवित्र धौलागढ़ धाम स्थित अघोर पशुपति पीठ में परम पूज्य गुरुदेव योगी प्रकाशनाथ जी महाराज द्वारा 45 दिवसीय दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।जिसमें पावन व्यास पीठ से दिनांक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने वाला है।महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द सरस्वती महाराज उर्फ़ महर्षि उत्तम स्वामी जी के मुखारविंद से होने वाली भागवत कथा के मुख्य यजमान का लाभ डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा तहसील के ग्राम रणोली निवासी गोतमलाल तथा हेमन्त पुत्र देवजी पटेल ने प्राप्त किया। आज गुरुदेव द्वारा संपर्क कर यजमान को महोत्सव का निमंत्रण दिया इस दौरान नरेश पटेल, भोगीलाल पटेल, जगदीश पटेल, हितेश पटेल निखिल पटेल, गोपाल मीणा तथा शंकर लाल मीणा आदि उपस्थित रहे।ज्ञात रहे की दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव 10 जुलाई 2025 गुरु पूर्णिमा से 23 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत श्री श्री 1008 अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ के साथ 51 लाख पार्थिवेश्वर शिवलिंगो का निर्माण कर पूजन किया जाएगा  ।


यह भी पढ़ें :  रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई से सरकार की मंशा मुताबिक आमजन को मिल रही है राहत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now