सवाई माधोपुर 8 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स०मा० नगर के घोष वादकों द्वारा महाशिवरात्री एवं घोष दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।
घोष रचना के साथ संघ कार्यालय हम्मीर भवन से बाल मन्दिर कालोनी होते हुए अम्बेडकर सर्किल से शर्मा होटल होते हुए विजयेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर घोष ध्वनि के साथ वन्दना एवं स्तुति की गई तत्पश्चात मुख्य मार्ग होते हुए हम्मीर भवन पहुंचे। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस शुभावसर पर सवाईमाधोपुर विभाग के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार का पाथेय प्राप्त हुआ, शिव, पार्वती, गणेश एवं कार्तिकेय का प्रसंग बताया कि श्रद्धा विश्वास कर्म एवं बुद्धि के समन्वित भाव से ही परिवार में सुख समृद्धि का प्रादुर्भाव होता है साहित्य संगीत एवं कला रुपी घोषवादन के महत्व को परिलक्षित करते हुए कहा कि इससे स्वयं आनन्दित होकर अन्य के हृदय में भी आनन्द का भाव जागृत करते हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।