लालसोट 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को डिडवाना ग्राम में स्वयंसेवको ने संघ स्थान डिडवाना पर शस्त्र पूजन किया तत्पश्चात कदमताल करते हुए भव्य पथ संचलन निकाला गया।
पथसंचलन सुबह 9 बजे संघ स्थान सामुदायिक भवन सीएचसी रोड से शुरू हुआ और बस स्टैंड – रामदेव मन्दिर- मुख्य बाजार होते हुए -सूरज स्कूल तक पथसंचलन किया। जिसमें घोषवादन के साथ कदमताल मिलाते हुए स्वयंसेवको ने पथसंचलन निकाला। इस दौरान जगह जगह पर प्रबुद्धजनों द्वारा जमकर पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर जिला महाविद्यालय विधार्थी प्रमुख हरिराम जिला पर्यावरण संयोजक पूरणमल, जिला मुख्य मार्ग प्रमुख खिजोरीलाल, खण्ड प्रचारक रामबीर, खण्ड कार्यवाह झण्डूराम, खंड कार्यवाह राकेश आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।