शस्त्र पूजन के बाद निकाला पथ संचलन


लालसोट 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को डिडवाना ग्राम में स्वयंसेवको ने संघ स्थान डिडवाना पर शस्त्र पूजन किया तत्पश्चात कदमताल करते हुए भव्य पथ संचलन निकाला गया।
पथसंचलन सुबह 9 बजे संघ स्थान सामुदायिक भवन सीएचसी रोड से शुरू हुआ और बस स्टैंड – रामदेव मन्दिर- मुख्य बाजार होते हुए -सूरज स्कूल तक पथसंचलन किया। जिसमें घोषवादन के साथ कदमताल मिलाते हुए स्वयंसेवको ने पथसंचलन निकाला। इस दौरान जगह जगह पर प्रबुद्धजनों द्वारा जमकर पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर जिला महाविद्यालय विधार्थी प्रमुख हरिराम जिला पर्यावरण संयोजक पूरणमल, जिला मुख्य मार्ग प्रमुख खिजोरीलाल, खण्ड प्रचारक रामबीर, खण्ड कार्यवाह झण्डूराम, खंड कार्यवाह राकेश आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  वैर विधायक व पीडब्लूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव पर जालसाजी कर रूपये ऐंठने का लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now