सीएचसी छौंकरवाडा कलां को रोगी जांच किट व दवा भेंट

Support us By Sharing

टीबी रोगियों को दवा कराई उपलब्ध

भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता बने मददगार

छौंकरवाडा कलां|गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी व किरन फाउण्डेशन के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता तथा ऋषि किरन लाॅजिस्टिक प्रा.लि,कम्पनी गांधीधाम के द्वारा गांव छौंकरवाडा कलां के राजकीय सामुदायकि अस्पताल को रोगी जांच किट व टीबी रोगियों को दवाईयां आदि उपलब्ध कराई। जिस सामग्री को पूर्व जिला प्रमुख व किरन फाउण्डेशन के राजस्थान के प्रदेश प्रभारी द्वारिकाप्रसाद गोयल तथा पूर्व सरपचं नेमी सिंह ने स्थानीय सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ.गजेन्द्रपाल व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैधरी भेंट किया। प्रदेश प्रभारी गोयल ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां सीएचसी प्रभारी डाॅ.गजेन्द्रपाल ने किरन फाउण्डेशन व लाॅजिस्टिक प्रा.लि.कम्पनी से सीएचसी के लैब में काम आने वाला चिकित्सीय सामान व जांच किट सहित टीबी रोगियों की दवा की मांग की। किरन फाउण्डेशन के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता ने उक्त सामग्री खरीद की स्वीकृति प्रदान कर दी और उक्त सामग्री को खरीद कर सीएचसी को भेंट कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी गजेन्द्रपाल ने बताया कि सीएचसी क्षेत्र के 20 रोगी टीबी रोग से पीडित है,जिनकी सीपी दवा निःशुल्क चल रही थी। पिछले करीब तीन माह से विभाग की दवा सप्लाई में टीबी रोग की काॅम्बिनेशन की गोली नही आ रही,जिससे टीबी रोग के रोगियों को अनेक परेशानी का सामना करना पड रहा था। गांव छौंकरवाडा कलां निवासी पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल से उक्त दवा व जांच किट आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसको भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता ने उपलब्ध करा दिया। उन्होने बताया कि सीएचसी को भेंट की सीपी दवा की 20 रोगियों को एक माह की 2 हजार गोली,एमपी कार्डद 200 नग,सीबीसी विडाल 200 नग तथा टाइफाइड कार्ड 200 नग आदि सामान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी सतेन्द्र सिंह चैधरी,देवेन्द्र सिंह चैधरी,विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
– गुप्ता हमेशा गांव की करते मदद
पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल व पूर्व सरपचं नेमी सिंह ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी एवं किरन ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता तथा उनका परिवार साल 1997 से आज तक गांव चिकित्सा,शिक्षा,पर्यावरण,स्वच्छता,पेयजल,धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। साथ गांव के गरीब,जरूरतमन्द व अग्नि पीडित परिवारों की आर्थिक मदद। 2015 से प्रतिवर्ष आज तक छौंकरवाडा कला व छौंकरवाडा खुर्द के सरकारी स्कूल के बच्चों को यूनिफार्म,पाठयसामग्री,स्कूल बैग आदि तथा स्कूलों को शैक्षिक उपकरण,फर्नीचर, फर्स,कूलर,पंखे,वाटर कूलर,राउमावि व जवाहर नवोदय विद्यालय में अलग-अलग मय विद्युत मोटर व पाइप लाइन आदि सहित डीपवोर लगवाए और नवोदय स्कूल,सीएचसी,जविविनि के सहायक अभियन्ता कार्यालय व मोक्षधाम में अतिथि,रोगी व बच्चों के परिजनों को बैठक व्यवस्था को आधुनिक टीन सेड का विश्राम घर का निर्माण कराया। सरकारी अस्पताल में पिछले कई वर्ष से रोगी जांच किट,दवा,चिकित्सीय उपकरण,पखां,कूलर,रूम हीटर,वाटर कूलर मय आरओ,बिजली फिटिंग आदि कार्य कराए। साथ ही श्री शक्तिमाता मन्दिर का जीर्णोद्वार व श्री ठाकुर जी मन्दिर में आर्थिक सहयोग प्रदान कर भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं भेंट की। वर्ष 1997 से 2024 तक लगातार प्रतिवर्ष विशाल भण्डारा,दो बार कन्याभोज आदि कार्यक्रम कराते आ रहे हे।


Support us By Sharing