चिकित्सक द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखने से मरीज परेशान
वजीरपुर। महेन्द्र शर्मा। 20 सितम्बर 2023। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय वजीरपुर में कुछ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय की दवा न देकर बाहर दुकान की दवा लिखने से मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओर सरकार चिकित्सालय में मरीजों को चिकित्सालय में दवा सुलभ करा रही है। वही दूसरी ओर सरकारी चिकित्सक बाहर की दवा लिखने से नही चूकते है। चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वजीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय पर कोई ध्यान नहीं देने से मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है। एक ओर सरकार चिकित्सालय में मुफ्त की दवा वितरण करती है। वही मरीजों को बाहर की दवा लिखकर उनकी जेब ढ़ीली करवाते है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।