लालसोट 12 फरवरी। खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्याम मंदिर लालसोट की 18वीं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एवं 18 वाँ पाटोत्सव में प्रतिदिन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्याम बाबा का बड़ा ही मनमोहक श्रृंगार पंडित कैलाश चंद शर्मा पंडित जीतू शर्मा एवं शृंगारकर्ता दीपक जयपुर द्वारा कोलकाता के फूलों से सजाया गया एवं पुष्प वर्षा की गई इत्र वर्षा की गई। छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भक्त महिला तथा पुरुषों ने श्याम बाबा के दर्शन किए। खाटू सेवा समिति लालसोट द्वारा श्याम बाबा के मंदिर में दस लाख रुपए की राशि का सहयोग करने वाले भामाशाह ओम प्रकाश शर्मा और उनके परिवार का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय श्याम भक्तों के साथ ही जयपुर दौसा बांदीकुई तुंगा रामगढ़ बस्सी निवाई टोंक गंगापुर मंडावरी आदि के श्याम भक्तों ने भी कार्यक्रमों में भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।