श्याम भजन संध्या के साथ पाटोत्सव का समापन


लालसोट 12 फरवरी। खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्याम मंदिर लालसोट की 18वीं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एवं 18 वाँ पाटोत्सव में प्रतिदिन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्याम बाबा का बड़ा ही मनमोहक श्रृंगार पंडित कैलाश चंद शर्मा पंडित जीतू शर्मा एवं शृंगारकर्ता दीपक जयपुर द्वारा कोलकाता के फूलों से सजाया गया एवं पुष्प वर्षा की गई इत्र वर्षा की गई। छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भक्त महिला तथा पुरुषों ने श्याम बाबा के दर्शन किए। खाटू सेवा समिति लालसोट द्वारा श्याम बाबा के मंदिर में दस लाख रुपए की राशि का सहयोग करने वाले भामाशाह ओम प्रकाश शर्मा और उनके परिवार का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय श्याम भक्तों के साथ ही जयपुर दौसा बांदीकुई तुंगा रामगढ़ बस्सी निवाई टोंक गंगापुर मंडावरी आदि के श्याम भक्तों ने भी कार्यक्रमों में भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now