पटवारी एवं कानून गो संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी


डीग| राजस्थान पटवार संघ एवं राजस्थान कानूनगो संघ के आह्वान पर जिला डीग के समस्त पटवारियों एवं गिरदावारों ने नगर रोड स्थित मनीषा मैरिज होम से जिला कलेक्ट्रेट डीग तक पटवार संघ जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह एवं कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुंतल के नेतृत्व में रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और राज्य सरकार के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन जिला कलेक्टर डीग को दिया। राजस्थान कानूनगो संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील प्रधान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले 7 साल से पटवार संघ से कई बार समझौता कर उनकी मांगों से सहमति जता चुकी है लेकिन समझौता के बिंदुओं की पालना नहीं कर रही , इस बात से पूरे राजस्व कर्मचारी वर्ग में भारी असंतोष व्याप्त है। राजस्व विभाग के पटवारी , गिरदावर बिना संसाधनों के काम कर रहे हैं। वक्ताओं ने पटवारियों की ग्रेड पे 3600 करने, पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक ,भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार की समस्त बकाया डीपीसी करने, पदोन्नति के अवसर बढ़ाने, नायब तहसीलदार के पद को 100% पदोन्नति से भरने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के कोटा को पुनर्निर्धारित करने, स्टेशनरी भत्ता, स हार्ड ड्यूटी भत्ता, दोहरा कार्य भत्ता बढ़ाए जाने, नामांतरकरन में गिरदावर जांच को यथावत रखने गिरदावरी हेतु सर्वेयर की नियुक्ति नियम विरुद्ध आदेश को वापिस लेने , आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं जाने , गिरदावरी ऐप में आवश्यक संशोधन कर बफर जोन 250 मीटर करने की मांग की। धरना को खुशबू शर्मा, वीरेंद्र यादव , राजकुमार चौधरी, अभिषेक कुंतल , जितेंद्र सिंह ,योगेंद्र सिंह कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुंतल , पटवार संघ जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने संबोधित किया। रैली में पटवार संघ नगर अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, बनेसिह सीकरी , हरवंश गुर्जर कामा, महेश गुर्जर जनूथर, योगेंद्र सिंह रारह, अरशद जुरहरा, नासिर अली पहाड़ी, मिट्ठन लाल कुम्हेर, डीग उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित झालानी, कानूनगो संघ के जिला मंत्री महेंद्र शर्मा, मुकेश मीना, राकेश शर्मा , टिकेंद्र शर्मा, विजय गुप्ता, अजयपाल, जितेंद्र जोशी, महिला कार्मिकों सहित जिले के समस्त पटवारी गिरदावर उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now