पटवारी एवं सरपंच पति 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


जयपुर 3 जनवरी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये कुलदीप सिंह पटवारी, पटवार हल्का हरिनारायणपुरा अतिरिक्त चार्ज नरपतपुरा उर्फ हरिपुरा, तहसील कोटखावदा, जिला जयपुर एवं रामस्वरूप (प्राईवेट व्यक्ति-सरपंच पति) ग्राम पंचायत हरिपुरा, कोटखवदा, जयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की हैल्पलाईन नं0 1064 पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपी कुलदीप सिंह पटवारी द्वारा अपने एवं रामस्वरूप (प्राईवेट व्यक्ति-सरपंच पति) के नाम से 9 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा मय टीम जयपुर ग्रामीण के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी कुलदीप पटवारी को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now