जयपुर 3 जनवरी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये कुलदीप सिंह पटवारी, पटवार हल्का हरिनारायणपुरा अतिरिक्त चार्ज नरपतपुरा उर्फ हरिपुरा, तहसील कोटखावदा, जिला जयपुर एवं रामस्वरूप (प्राईवेट व्यक्ति-सरपंच पति) ग्राम पंचायत हरिपुरा, कोटखवदा, जयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की हैल्पलाईन नं0 1064 पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपी कुलदीप सिंह पटवारी द्वारा अपने एवं रामस्वरूप (प्राईवेट व्यक्ति-सरपंच पति) के नाम से 9 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा मय टीम जयपुर ग्रामीण के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी कुलदीप पटवारी को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।