₹6हजाप की रिश्वत राशि लेते पटवारी गिरफ्तार


 बौंली, बामनवास।  क्षेत्र के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत हल्का ग्राम गोठड़ा के पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ₹6हजार की रिश्वत राशि लेते रगें हाथों गिरफ्तार किया है कार्यवाही टोंक एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव के नेतृत्व में की गई है‌। एसीबी के प्रेस नोट में बताया गया है कि बौंली उपखंड के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम गोठड़ा हल्का पटवारी आशीष मीणा निवासी बपूई द्वारा परिवादी से नामातंकरण खोलने के लिए ₹10हजार की मांग की गई थी जिसमें परिवादी व पटवारी के बीच ₹6हजार में समझौता हुआ है शिकायत के बाद गुरुवार को सुबह एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम मित्रपुरा पहुंची एवं परिवादी को पटवारी को रिश्वत की राशि देने के लिए चौराहे पर बुलाया जों ही परिवादी ने पटवारी आशीष मीणा को ₹6हजार की रिश्वत राशि दी एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया‌। कार्यवाही के दौरान टीम में सहायक उप निरीक्षक आसिफ, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जुनेद, कांस्टेबल जलसिंह, ईश्वर प्रकाश व अजीत शामिल थे। अग्रिम कार्रवाई बौंली थाने पर की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now