पटवारी को आठ हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 8 मई। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर ने कार्यवाही करते हुये आरोपिया श्रीमती प्रियंका नलवाया पत्नी मनीष नलवाया हाल पटवारी पटवार हल्का लोयस उदयपुर को 8 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली थी की परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों इन्टे. उदयपुर को लिखित शिकायत पेश कि लोयरा में हाथीधर मेरी पत्नी व मेरे दोस्त (रिश्तेदार की पत्नी) के नाम अलग अलग कृषि भूखण्ड क्रय किये थे। जिसकी रजिस्ट्री हुई उक्त कृषि भूखण्ड का नामातन्तरण खुलवाने हेतु मै, मेरी पत्नी व मेरे दोस्त की पत्नी के साथ अलग अलग रजिस्ट्री की फोटो प्रति लेकर पटवार हल्का लोयरा में पटवारी श्रीमती प्रियंका से 15-20 दिन पूर्व उनसे मिले थे और दोनो भूखण्ड की फोटो प्रतियां उनको दी तथा नामान्तरण के लिये कहा तो उन्होने मुझे कहा कि दोनो भूखण्डो का नामातन्तरण तभी खुलेगा जब आप मुझे खर्च पानी के 8000 रूपये दोगे। फिर कहा कि पैसे अभी सामने वाले ई मित्र को ऑन लाईन ट्रांसफर कर दो वहां से मुझको नकद लाकर दे दो तो तुम्हारा काम हो जायेगा तथा उन्होने परिवादी की पत्नी व उसके मित्र की पत्नी के नाम की दोनो मूल रजिस्ट्री आरोपी ने अपने पास रख ली तथा कहा की 8 हजार रूपये दोगे तभी तुम्हारी ये मूल रजिस्ट्रियां ले जाना।
जिस पर राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के सुपरवीजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर के नेतृत्व में मय डॉ. सोनू शेखावत पुलिस निरीक्षक एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपिया पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now