डीग उपखण्ड कार्यालय पर पटवारी गिरदावरो ने दिया घरना

Support us By Sharing

डीग उपखण्ड कार्यालय पर पटवारी गिरदावरो ने दिया घरना

राजस्थान पटवार कानूनगो संघ, जयपुर के आह्वान 15वे दिन उपखंड कार्यालय डीग पर उपखंड क्षेत्र के समस्त गिरदावर एवं पटवारियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर पेन डाउन स्ट्राइक जारी रही । राजस्थान कानूनगो संघ एवं राजस्थान पटवार संघ के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से उपखंड अधिकारी डीग को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर दिनांक 04/10/2021 एवं 23/04/2023 को मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार से हुए लिखित समझौते को लागू करने व इससे संबंधित मांग पत्र में वर्णित सभी मांगों के आदेश जारी करने की मांग की। इसी संबंध में कानूनगो संघ डीग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कूंतल ने बताया की 28/08/2023 से पेन डाउन स्ट्राइक आदेश जारी होने तक उपखंड मुख्यालय डीग पर जारी है ,ऐसी स्थिति में फसल खरीफ़ की ऑनलाइन गिरदावरी का समय चल रहा है गिरदावरी का कार्य नही होने पर काश्तकारों को गिरदावरी नकल नही मिल पायेगी,फसल बीमा का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पाएगा,नामान्तरकरण का कार्य भी नहीं हो पा रहा है,यदि सरकार द्वारा मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो,प्रदेश के अनुसार 13तारीख को जिला भरतपुर में विशाल रेलीऔर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।धरने में भू- अभिलेख निरीक्षक विजय गुप्ता, कृष्ण बलदेव अजय पाल, सुरेंद्र सिंह, गौरव सैनी,श्यामसुंदर सोनी,दीपा, इंद्रवती,फुलचंद एवं पटवारी जयप्रकाश,सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र, वरुण ,बलबीर,महेश, यशपाल,सपना,अनिता,सुनीता,मंजू, अनिल कुमार ,देवेन्द्र सिंह,ओमवीर आदि पटवारी उपिस्थत रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *