पति की प्रताड़ना से परेशान थी पटवारी कल्पना मीणा; पंखे से लटक किया सुसाईड

Support us By Sharing

पति की प्रताड़ना से परेशान थी पटवारी कल्पना मीणा
शाहपुरा में महिला पटवारी ने पंखे से लटक किया सुसाईड

मृतका के भाई ने पति के खिलाफ पुलिस को दी रिपोर्ट, आए दिन मारपीट करने का लगाया आरोप

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर तहसील में पदस्थापित महिला पटवारी कल्पना मीणा ने शाहपुरा में ही एसपी आवास के सामने किराये के मकान में सुसाईड कर लिया। करीब छह घ्ंाटे के बाद पहुंचे परिजनों के आने पर कमरे को खोलकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के भाई शिवालय मीणा ने कल्पना के पति विजेंद्र मीणा के खिलाफ पुलिस को आए दिन मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि पति क्यों प्रताड़ित कर मारपीट करता था। क्या ससुराल वालों ने भी कभी मारपीट की। मृतका का विवाह हाल ही में होने के कारण दहेज प्रताड़ना के मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।


फुलियाकलां तहसील कार्यालय में पदस्थापित पटवारी कल्पना मीणा ने आज सुबह अपने कमरे में पंखे पर लटक कर ईहलीला समाप्त कर ली। उम्मेदसागर चैराहे से पहले पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने किराये के मकान में फुलियाकलां तहसील कार्यालय में एलआरसी के पद पर कार्यरत पटवारी कल्पना मीणा ने अपने कमरे में आज सुबह पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। उसी मकान में रहने वाली दो अन्य पटवारियों उषा व सुमन के साथ मृतका ने आज सुबह चाय पी थी। उसके कुछ देर बाद दोनो पटवारियों के आवाज लगाने पर कल्पना ने कमरा नहीं खोला। इस पर तहसील में फोन कर कार्मिकों महेश व बजरंग को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर देवराज ने बताया कि उपखंड अधिकारी पुनित गेलड़ा, पुलिस उपाधीक्षक सुनील शर्मा, फुलियाकलां के तहसीलदार बसंत पांडे सहित राजस्व विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे। कमरे को सीज कर परिजनों को सूचना दी। सांयकाल परिजनों के आने पर कमरे को खोल कर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। मेडिकल बोर्ड से यहां पोस्टमार्टम कराया गया।


तहसीलदार बसंत पांडे ने बताया कि मृतका का व्यवहार अच्छा ही था। कभी विवाद का कोई मामला सामने नहीं आया है। मृतका के पीहर पक्ष के लोग शाहपुरा पंहुचे है। ससुराल पक्ष से कोई भी नहीं पंहुचा है। मृतका का पति नोएडा दिल्ली में बैंक कार्मिक के पद पर कार्यरत है। मृतका के भाई शिवालय मीणा की रिपोर्ट पर शाहपुरा पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कल्पना मीणा की नियुक्ति 20 नवम्बर 22 को लगी थी। उसके बाद पांच माह पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। उपखंड अधिकारी पुनित गेलड़ा के अनुसार परिजनो ंके बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। अभी मृतका के भाई ने पुलिस में जो रिपोर्ट दी है, उस आधार पर पुलिस कार्रवाई प्रांरभ करा दी है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *