आसींद में 80 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप गिरदावर फरार


भीलवाड़ा|प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आज भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने आसींद तहसील कार्यालय पर ट्रैप की कार्रवाई की इस ट्रैप की कार्रवाई में जोधड़ास के पटवारी प्रदीप कुमार 80 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जबकि गिरदावर कृष्ण अवस्थी मौके से फरार हो गया, बताया जा रहा है कि खाता दुरस्ती करण के नाम से 1 लाख की राशि की मांग की थी और आज 80 हजार की राशि के पटवारी ट्रेप हुआ है। भीलवाड़ा एसीबी के एएसपी बृजराजसिंह ने बताया कि गिरदावर की तलाष की जा रही है। आसींद में मौके पर एसीबी की सीआई कल्पना की अगुवाई में हुई कार्रवाई में पटवारी के ठिकाने पर भी सर्च की जा रही है।


यह भी पढ़ें :  अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन के वस्त्रम प्रोजेक्ट के तहत 1087 महिला श्रमिकों को वितरित की साड़ीयां
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now