बयाना में पटवारियों ने तहसीदार को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

ऑनलाइन गिरदावरी ऐप में सहमति के बावजूद संशोधन नहीं होने से पटवारियों में नाराजगी, गिरदावरी करने से किया इंकार

बयाना 09 सितंबर। बैठक में सहमति के बावजूद ऑनलाइन गिरदावरी के लिए ऐप में वांछित संशोधन नहीं करने से पटवारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। बयाना में सोमवार शाम पटवार संघ से जुड़े पटवारियों ने तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर गिरदावरी एप में संशोधन नहीं होने के कारण गिरदावरी करने से इनकार कर दिया। पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार जांगिड़ ने बताया कि ऑनलाइन गिरदावरी के लिए ऐप में संशोधन के लिए गत 22 अगस्त को अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई थी। जिसमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर करने, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किए जाने, सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाने, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय महिला पटवारियों को सुरक्षा मुहैया कराने, ऐप स्पीड को बढ़ाने पर सहमति बनी थी। लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ऐप में उक्त संशोधन नहीं हो पाए हैं। इससे पटवारियों को ऑनलाइन गिरदावरी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में संगठन के प्रदेश निर्णय के अनुसार ऐप में वांछित संशोधन नहीं होने तक पटवारी गिरदावरी कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान पटवारी अरविंद सिंह, ओम प्रकाश, सुमित कुमार, अखिलेश, पंकज मीणा, अनिल कुमार, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing