लालसोट 7 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के राहुवास तहसील क्षेत्र के शाहजहांनपुरा में बालाजी महाराज मंदिर पर मंगलवार को पौष बड़ा का आयोजन किया गया।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी महाराज मंदिर परिसर में पौष बड़े के रूप में दाल के बड़े और देशी घी में हलवा की प्रसादी तैयार कर श्रधालुओं को पंक्तियां में बैठाकर खिलाया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में पं. प्रेम प्रकाश शर्मा, लल्लू राम शर्मा, भरत लाल मीणा, लालाराम मीणा, महेंद्र सिंह राजपूत, भंवर सिंह, ओमप्रकाश, पप्पू योगी, नरसी भगत, श्योराम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूषों ने भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।