लालसोट 7 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के राहुवास तहसील क्षेत्र के शाहजहांनपुरा में बालाजी महाराज मंदिर पर मंगलवार को पौष बड़ा का आयोजन किया गया।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी महाराज मंदिर परिसर में पौष बड़े के रूप में दाल के बड़े और देशी घी में हलवा की प्रसादी तैयार कर श्रधालुओं को पंक्तियां में बैठाकर खिलाया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में पं. प्रेम प्रकाश शर्मा, लल्लू राम शर्मा, भरत लाल मीणा, लालाराम मीणा, महेंद्र सिंह राजपूत, भंवर सिंह, ओमप्रकाश, पप्पू योगी, नरसी भगत, श्योराम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूषों ने भाग लिया।