गंगापुर सिटी| अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तहसील इकाई द्वारा शनिवार को बालाजी चौक पर पौष खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया!! सभी महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया हनुमान जी के भजन किए और आरती के बाद सभी भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया इस कार्यक्रम में रेखा अग्रवाल अंजू माल धनी मनीषा डान्स मधु जैन रेखा मोदी सारिका खंडेलवाल ममता गुप्ता कुसुम गुप्ता सरिता गुप्ता सीता गर्ग देवल अग्रवाल पूजा खंडेलवाल मिथलेश जी सहित सभी महिलाएँ उपस्थित रही|