गंगापुर सिटी| अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तहसील इकाई द्वारा शनिवार को बालाजी चौक पर पौष खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया!! सभी महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया हनुमान जी के भजन किए और आरती के बाद सभी भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया इस कार्यक्रम में रेखा अग्रवाल अंजू माल धनी मनीषा डान्स मधु जैन रेखा मोदी सारिका खंडेलवाल ममता गुप्ता कुसुम गुप्ता सरिता गुप्ता सीता गर्ग देवल अग्रवाल पूजा खंडेलवाल मिथलेश जी सहित सभी महिलाएँ उपस्थित रही|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।