Bhilwara : पनोतिया की पायल पंवार राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी नई दिल्ली में

Support us By Sharing

पनोतिया की पायल पंवार राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी नई दिल्ली में

शाहपुरा|स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाली 66 वीं राष्ट्रीय रिदमिक जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 जून से 10 जून 2023 तक नई दिल्ली में किया जाएगा। जिसमें पनोतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी छात्रा पायल पंवार का जोधपुर में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान रिदमिक जिम्नास्टिक 19 वर्षीय छात्रा टीम में चयन हुआ।
कोच ओम प्रकाश चैधरी ने बताया कि विद्यालय की खिलाड़ी पायल पंवार व ललिता कुमावत ने सत्र 2022 में उदयपुर में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सिल्वर मेडल जीता था। पनोतिया के प्रधानाचार्य विपिन कुमावत के अनुसार विद्यालय के खिलाड़ी प्रतिवर्ष जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीतते आए है। अपने क्षेत्र की खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर और पनोतिया ग्राम पंचायत सरपंच किस्मत गुर्जर ने खिलाड़ी छात्रा व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चैधरी का उत्साहवर्धन करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। फूलिया कलां उपखण्ड की छात्रा की इस उपलब्धि पर एसडीएम राजकेश मीणा ने शुभाकामनाएं प्रेषित करते हुए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शर्मा, समाजसेवी रामनाथ गुर्जर, पीईईओ प्रधानाचार्य परमानंद शर्मा, बालिका प्रधानाचार्य राजेश, चंदा शर्मा, ललिता तेली, मीनाक्षी, शोभिता कुमावत, चारभुजा क्लब के महावीर कुमावत, ओम प्रकाश, राजू गोस्वामी, महावीर चैधरी, कमलेश शर्मा, मुकेश चैधरी व ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।

Moolchand Peshwani 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *