सवाई माधोपुर 8 जनवरी। नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 55 से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश चंदेल के लिए पीसीसी महासचिव एंव प्रवक्ता डॉ सुमीत गर्ग ने जनसम्पर्क किया।
इस दौरान गर्ग ने चुनाव प्रचार में डोर टू डोर लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी महेश चंदेल को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ नेता इंद्रजीत दुब्बे, मीणा समाज अध्यक्ष बंसीलाल मीणा, कांग्रेस नेता प्यारेलाल शर्मा, एडवोकेट सौभागमाल जैन, रामराज चौधरी, एडवोकेट कमलेश गुर्जर, आसाराम मीणा, युवा नेता अशोक लोदवाल, महावीर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।