जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रजिस्ट्रीकरण हेतु आए हुए 22 नए आवेदन पत्रों में से 21 नए अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण का अनुमोदन समिति के द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ 19 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण का भी अनुमोदन किया गया। पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुमोदन की भी समीक्षा की गयी। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ0 ए0के0 तिवारी ने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का पूर्ण रूप से अनुपालन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आशु पाण्डेय सहित पीसीपीएनडीटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।