गणेश चतुर्थी महोत्सव व बरावफात के मद्देनजर कोतवाली में पीस कमेटी की हुई बैठक
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। बुधवार को चौक कोतवाली में बरावफात व गणेश पर्व को लेकर शांति सुरक्षा की मीटिंग आहूत की गई जिसमें शहर के संभ्रांत नागरिकों ने अपने-अपने विचारों को रखा।शहर में अमन शांति भाईचारे के लिए सब लोगों ने बनाए रखने के लिए अपने-अपना सुझाव दिये।जिसमें मुख्य रूप से कोतवाली इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह, अप निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वंदना पांडे, उपनिरीक्षक शहंशाह, पीस कमेटी से मोहम्मद चांद मियां, कादिर भाई, इरशाद उल्ला, दिगंबर त्रिपाठी, व्यापारी नेता मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आजम,पार्षद अंशु मिश्रा, पार्षद कुसुम लता, गुड्डू, अरशद नकवी, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।