थाना प्रभारी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की किया अपील
प्रयागराज।थाना परिसर शंकरगढ़ का में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें नगर क्षेत्र के व्यापारियों, ग्राम प्रधान, वार्ड सभासद ताजियादारों एवं पत्रकार बंधुओं सहित तमाम लोग शामिल हुए। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार शाम को पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी मनोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा आप लोग आगामी त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाए रखें। क्षेत्र में शांति कायम रहे। छोटे-बड़े विवादों की स्थिति में समय पर पुलिस को सूचित कर दें ,ताकि समय रहते पुलिस विवादों का निपटारा कर सकें। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आए हुए ताजियादारों से भी पूछी समस्या, कहा बिना वाद विवाद के मामला हल हो जाए इसलिए बुलाई जाती है पीस कमेटी की बैठक। इस पीस कमेटी की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ,भाजपा महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष उमा वर्मा, नेहा सिंह, ज्योति कनौजिया युवा समाजसेवी रोहित केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि दीपक नीर, सभासद मोहित लाल, सभासद प्रतिनिधि मन पूरन सिंह ,राजेश गुप्ता ,नगर पंचायत कर्मी अखिलेश द्विवेदी ,सभासद जानू बेनीपुर ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान कामता सिंह उर्फ बबलू, ग्राम प्रधान लखनपुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।