अधूरे पड़े रास्ते में भरा पानी राहगीर परेशान

Support us By Sharing

बामनवास 13 जुलाई। उपखंड के ग्राम पंचायत बिछौछ में बाबा के तिवारे से हल्कारा की झोंपड़ी की ओर जाने वाला रास्ता जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से रहागीरों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है।
ढाणीवासी राजकमल मीणा ने बताया कि काफी लंबे समय से ढाणीवासी इस रास्ते को ठीक करवाने की मांग ग्राम पंचायत सरपंच एवं क्षेत्रीय विधायक से कर रहे हैं। लेकिन रास्ते की हालात जस की तस बनी हुई है। लेकिन आज तक इस रास्ते की किसी ने सुध नहीं ली है। रास्ते में जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण बरसात के इस मौसम में लोगों को भारी परेशानी असुविधा उठानी पड़ रही है। वहीं रास्ते के दोनों तरफ कटीले बबूल के पेड़ होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी असुविधा के मध्य रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जिला प्रशासन से शीघ्र ही रास्ता ठीक कराने एवं रास्ते के चारों तरफ हो रहे कटीले बबूल के पेड़ों को कटवाने की मांग की है।


Support us By Sharing