श्री वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में 29 मार्च को होगा पीपल पूजन एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम


कुशलगढ़| 29 मार्च को शनिचरी अमावस वाली रात है और यह शनि के महा परिवर्तन की रात है इस दिन श्री वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में विश्व एवं मानव कल्याण की भावना से हवन पूजन का निशुल्क कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | इस इस गोचरी परिवर्तन से मीन राशि में एक साथ 6 ग्रहों का अद्भुत एवं दुर्लभ संयोग हो रहा है | जिस किसी भक्तजन के शारीरिक, मानसिक अथवा आर्थिक समस्या है वह इस दिन इस हवन पूजन के कार्यक्रम में सिर्फ एक नारियल लेकर आ सकते हैं | विधि विधान से उनके समस्या का निदान करने हेतु श्री वैद्यनाथ महादेव जी से प्रार्थना की जाएगी | इस दिन शाम 4:00 से 6:30 बजे तक लोक कल्याण और सुख समृद्धि शांति के लिए हवन आदि कर्म किए जाएंगे |6:30 से 7:00 बजे तक शनि की शांति के लिए पीपल पूजन एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे | 7:00 बजे आरती , श्री वैद्यनाथ महादेव जी की महिमा पर आध्यात्मिक प्रवचन ( ज्योतिष विजू भाई ) एवं संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा | तत्पश्चात रात्रि जागरण करते हुए भजन मंडली का आयोजन किया जाएगा | वागड़ प्रदेश के सभी भक्तजन इस महा आयोजन में भाग लेंगे| इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्योतिष विजु भाई दर्जी, विद्या शंकर शुक्ला , पंकज शुक्ला, डा.अशोक जोशी, भरत जोशी ,सुशील जोशी रविंद्र उपाध्याय, विजय भट्ट नीरज उपाध्याय जुगल भट्ट बैठक में उपस्थित हुए एवं अपने विचार प्रस्तुत किए | इस महाआयोजन में जो भी विप्रवर निःशुल्क सेवा देना की इच्छा रखते है वे भी अपनी सेवाएं दे सकते है |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now