बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। पंचायत समिति बौंली के तत्कालीन विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने 8 वर्ष पूर्व 20 अक्टूबर 2016 को 7 लोगों के खिलाफ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में फर्जीवाड़े व घोटाले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था इस दर्ज प्रकरण में बौंली पुलिस ने आज आरोपी जीशान निवासी खिरनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय ने आरोपी जीशान खान को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने प्रकरण दर्ज कराकर बताया था कि 1 अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2015 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 911 अपात्र लोगों का फर्जीवाडे व घोटाले से पेंशन स्वीकृत कर दी गई थी जिसमें 68 लाख ₹9हजार का अवैध भुगतान हुआ था। गिरफ्तार आरोपी जीशान 12 फरवरी 2014 से पंचायत समिति बौंली में एलडीसी पद पर ज्वाइन किया था इसके बाद वह पेंशन शाखा में कार्यरत रहा इसी दौरान ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 911 लोगों को राशि स्वीकृत की गई थी जिनमें से 269 व्यक्ति अपात्र पाए गए थे इनमें से कुछ लोगों से वसूली भी की गई थी। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है।