कर्मचारियों का रटा-रटाया जवाब मशीन खराब है
रोजाना लोग आधार कार्ड बनवाने के नाम पर बाहर दलालों द्वारा ठगे जा रहे
यूनियन बैंक के सामने आधार बनवाने की लगी होड़ नंबर आने का कर रहे इंतजार
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में नया आधार कार्ड न बनने की वजह से जरूरतमंद लोगो व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि मौजूदा समय में स्कूल कॉलेजों में चल रहे प्रवेश आदि को लेकर जहां विद्यार्थियों को आधार कार्ड की जरूरत है तो अन्य तमाम लोग इसे लेकर पहुंच रहे हैं।लेकिन डाकघर शंकरगढ़ में कर्मचारियों का रटा-रटाया जवाब मशीन खराब है सुनकर लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।पोस्ट ऑफिस शंकरगढ़ में आधार कार्ड बनाने के लिए कई वर्षों पूर्व मशीन लगाई गई है, किन्तु हमेशा खराब अवस्था में ही पाई जाती है जिसकी वजह से आम जनता का ना तो नया आधार कार्ड बन पाता है और ना ही पुराने आधार कार्ड में संशोधन हो पा रहा है। रोजाना लोग आधार कार्ड बनवाने के नाम पर दलालों से ठगे जा रहे हैं। जबकि डाकघर शंकरगढ़ को इस बात की कोई फिक्र नहीं है। डाकघर कर्मचारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि 13 जुलाई 2024 से मशीन खराब थी कुछ दिन बाद मशीन बनवाई गई थी लेकिन 4 महीने पूर्व फिर से खराब हो गई और अभी तक नहीं बन पाई है। बताया गया कि आधार मशीन कब बनकर आएगी इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। जबकि वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड संशोधन ना होने की वजह से बैंक से संबंधित सारे कार्य रुके हुए हैं। जिन बच्चों का दाखिला विद्यालय में कराना है आधार कार्ड न होने की वजह से विद्यालयों में एडमिशन नहीं करवा पा रहे हैं।जबकि सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि डाकघर में मशीनों का संचालन और आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे। परंतु लापरवाही भरे रवैये के कारण शंकरगढ़ क्षेत्र की जनता दर-दर की ठोकर खाने के लिए शंकरगढ़ डाकघर के चक्कर लगा रही है। और जनता की परेशानी को जानने के बाद भी खराब पड़ी आधार मशीन को बनवाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है।वही हाल बीआरसी शंकरगढ़ का है जहां पर आधार कार्ड नहीं बन रहा। लोग निराश और हताश होकर यूनियन बैंक शंकरगढ़ के सामने आधार कार्ड बनवाने को लेकर भारी भीड़ में एकत्रित होकर सुबह से अपनी बारी आने की इंतजार में आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर कब लोगों की मजबूरियों और आधार कार्ड के लिए उठाई जा रही परेशानियों पर जिम्मेदार ध्यान देंगे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।