विधायक ने की शादी में शिरकत, लोगों ने बताईं समस्याएं


सूरौठ। हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने मंगलवार को कस्बा सूरौठ में आयोजित शादी समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान लोगों ने विधायक जाटव को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सूरौठ कस्बे निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता कल्ला खान के पुत्र की शादी कार्यक्रम में विधायक अनीता जाटव के साथ ब्लॉक कांग्रेस महासचिव समय सिंह फौजी घौसला, दलवीर चौधरी योगेंद्र मावई, जनाव खलील खान,फजला खान, राजेश बारोलिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कस्बे के लोगों ने विधायक जाटव का स्वागत सम्मान कर विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।


यह भी पढ़ें :  मेवात विकास बोर्ड के स्वीकृत निर्माण कार्यों को गति देकर समय पर पूरा करायें - जुबेर खान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now