कुशलगढ़|आज जगह-जगह लोगों ने हर गली मोहल्ले में महिला पुरुष बच्चे जमकर धुलंडी पर रंगो उत्सव खेला गया एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते और डीजे पर जमकर नाच गान किया गया इसी तरह नगर में आज शिवाजी मंच और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हाथों में रंग-बिरंगे रंग लेकर नगर में एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाते हुए शुभकामना देकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया वही नगर में महिलाओं ने भी हर गली मोहल्ले में जमकर रंग खेला गया और नाचते गातेमहिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में लोगों के घर जाकर रंग लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया संघ के कार्यकर्ता और शिवाजी मचके कार्यकर्ताओं ने संघ के और भाजपा के वरिष्ठ नेता करणी सिंह राठौड के निवास पर जाकर करणी सिंह राठौड़ को रंग लगाकर धुलंडी और होली के उत्सव को लेकर शुभकामनाएं दी जिस पर करणी सिंह राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को रंग लगाकर स्वागत किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख कैलाश राव बारोट नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी भरत कुमावत शिवाजी मंच के अध्यक्ष पंकज दोषी एडवोकेट हरेंद्र पाठक मनसुख गादीया राकेश कोठारी जयेस सेठ मुकेश अग्रवाल कमलेश कावड़िया ललित गोलेछा मनीष नेमा मांगीलाल यादव पार्षद नरेश गादीया भाजपा नगर मंडल पूर्व अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया काला गोरा भैरव कमेटी के कमलेश राठौर मिथिलेश बसेर सुनील शर्मा प्रमोद सेठिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।