मंडल अध्यक्ष शिवराज लांगडी के जन्मदिन के जन्मदिन पर सैकड़ो लोग पहुंचे बधाई देने
बौंली, बामनवास| मंगलवार को अरनिया मंडल अध्यक्ष शिवराज लांगड़ी के जन्मदिन पर सैकड़ो समर्थन बधाई देने के लिए राम राम सा पैलेस पर पहुंचे कहीं समाजसेव, जनप्रतिनिधि और सोशल मीडिया स्टार अध्यक्ष को जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचकर बधाई दी कार्यक्रम में सोशल मीडिया स्टार पूजा गुजरी सवाई माधोपुर, अजय सिंह रणबंका, शिमला शर्मा जयपुर,रेखा सोनी जयपुर,श्योजी राम गुर्जर अरनिया, महेंद्र गुर्जर, अवतार खटाना, सुरेश, राजाराम जीएसएस अध्यक्ष उपस्थित रहे |


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।