आबादी क्षेत्र में चारे भरे ट्रेक्टर ट्राली में लगी आग, लोगों ने पाया काबू
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिला मुख्यालय पर रामनगर आबादी क्षेत्र में चारे से भरे एक टेªेक्टर ट्रोली में आग लगने के कारण चारा जल कर राख हो गया तथा ट्रोली को नुकसान हुआ है। पुलिस ने लोगों के सहयोग से पानी के टेंकर को मंगवाकर आग पर काबू पाया। बताया गया है कि दिनभर इस रास्ते से इसी प्रकार से चारे से भरे वाहन निकलते रहते है। जिससे दुर्घटना भी होती है। आबादी क्षेत्र में इस प्रकार के होने वाली वारदातों को रोकथाम के लिए नगर परिषद की ओर से कोई रोकथाम नहीं की जा रही है। पुलिस भी इस दिशा में आंखे मंूद बैठी है।
रामनगर आबादी क्षेत्र में गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल रोड गांधीपुरी क्षेत्र से आ रहे एक चारे से भरे ट्रेक्टर के चालक ने अन्य वाहन को साइड देने के लिए अपना वाहन साइड किया तो उपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टच होने के कारण चारे ने आग पकड़ ली। बाद में करीब 100 मीटर तक आग लगा ट्रेक्टर यू ही आबादी क्षेत्र में चलता रहा। लोगों के रोकने पर चालक ने रोका तथा बाद में आग पर काबू पाया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।