अध्यापक की सेवा निवृत्ती पर बैंड बाजे के साथ निकाला जुलूस, सर्व समाज के लोगों ने किया सम्मान

Support us By Sharing

सूरौठ। गांव नांगल दुर्गसी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत कस्बा सूरौठ निवासी सेकंड ग्रेड अध्यापक संतोकी लाल जाटव के सेवानिवृत होने पर बुधवार को कस्बे में बैंड बाजे के साथ उनका जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो में सर्व समाज के लोगों ने अध्यापक जाटव का साफे एवं मालाएं पहनाकर भव्य सम्मान किया।
जटवाड़ा रोड के पास कस्बे के लोगों ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक के पद से रिटायर्ड होकर आए संतोंकी लाल जाटव की अगुवानी की। इसके पश्चात हिंडौन बयाना मार्ग, स्टेशन रोड, बाजार एवं प्रमुख मार्गो में होकर अध्यापक जाटव का जुलूस निकाला गया। पुलिस चौकी सर्किल के पास सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू तिवाड़ी सहित काफी लोगों ने अध्यापक संतोंकी लाल जाटव का भव्य सम्मान किया। इस अवसर पर लोगों ने अध्यापक जाटव के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। इससे पूर्व गांव नांगल दुर्गसी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने अध्यापक जाटव को भावभीनी विदाई दी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!