श्री बाबाधाम पर पूर्णाहुती, कन्या पूजन व महाआरती पर उमड़ा जन सैलाब

Support us By Sharing

नवरात्रा में हजारों भक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लिया लाभ

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव 9 अप्रेल से 17 अप्रेल तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री बाबाधाम अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव मे मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। नौ ही दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा में प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात् 9.15 बजे से हवन, पूजा किया गया। नवरात्रा के अंतिम दिन सुबह 9.15 बजे से पं. योगेन्द्र शास्त्री, आचार्य श्री पंडित शिव प्रकाश जी जोशी, पं. गोविन्द गौतम व अन्य पण्डितों के द्वारा पूर्णाहूति हुई उसके पश्चात् आरती हुई। नवरात्रा में हजारों भक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लिया और अपनी-अपनी मनोकामना की मन्नत मांगी। इसके बाद नवमी के अवसर पर पूर्णाहुति के बाद कन्याओ के पैर धोकर, तिलक लगाकर, माँ की चुनरी ओढ़ाकर, उन्हे फल भेंट कर, भोजन प्रसादी स्वयं विनीत अग्रवाल के द्वारा करवायी गयी, कई राजनेता, समाजसेवी व धर्मप्रेमियों ने पधार कर माताजी की प्रसादी ग्रहण की। श्री माताजी की घट स्थापना में अष्ट धातु की मूर्ति की नो ही दिन हवन, पूजन यज्ञ शाला में आहुतियों की गयी। अष्टधातु की मूर्ति को देखने सेकडो भक्तों में होड़ लग गयी। सांयकाल 7.15 बजे महाआरती हुई उसके पश्चात् तलवार का झाड़ा लगाया गया। जिसमें हजारों धर्मप्रेमी उपस्थित थे। जय मातादी के जयघोष के साथ सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।


Support us By Sharing