भागवत कथा में उमड़ा जन सैलाब 

Support us By Sharing

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में चल रही भागवत कथा के दौरान कथावाचक कुमारी भारती शास्त्री बिजौली ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य के विनाश का समय आता है तो भगवान सबसे पहले उसके विवेक का हरण करता है। भागवत कथा के दौरान सजीव झांकियां सजाई गई। कथा सुनने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बा निवासी नत्था सैनी, संपत कटकड़िया एवं पुरूषोत्तम जांगिड़ ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से आयोजित भागवत कथा का समापन 14 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी होगा। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम शर्मा एवं नंदा सोनी ने कथावाचक कुमारी भारती का सोल उढा कर सम्मान किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!